वड़ोदरा-अटलादरा: महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर विशेष वड़ोदरा के सांसद डॉ हेमांग जोशी ने किया शिव ध्वजारोहण

0
105

वड़ोदरा-अटलादरा, गुजरात: महाशिवरात्रि पर अटलादरा ब्रह्माकुमारीज़ सेवाकेंद्र में सांसद डॉ हेमांग जोशी जी एवं क्यूब कंस्ट्रक्शन ओनर बिंदिया बेन शाह जी ने किया शिव ध्वजारोहण। हजारों लोग हुए मेले के विविधता पूर्ण आध्यात्मिक संदेशों से लाभान्वित । सवेरे सेवाकेंद्र और शाम को मेला ग्राउंड में ध्वजारोहण के साथ धूमधाम से मनाई गई शिवरात्रि।

ब्रह्माकुमारीज़ अटलादरा द्वारा 22 फरवरी से चल रहे भव्य विश्व परिवर्तन ज्ञान महाकुंभ आध्यात्मिक मेले की श्रीखला में  विशेष1) Dr.Mitesh Shah ( Vadodara IMA President) 2) Nitin Donga (Corporator) 3) Leela Makvana और भी प्रतिदिन शहर के कही सारे नामी ग्रामी भी अतिथि के रूप में उपस्थित रहे और  कार्यक्रम में जाने माने गीत गायक पियुदान गढ़वी का डायरा (संगीत संध्या), गीता के गुप्तेश्वर भगवान नाम से गीता के आध्यात्मिक रहस्य प्रकट करती हुई सुंदर नाटिका, व्यसन मुक्ति विषय पर भी एक लघु नाटिका मंच पर प्रस्तुत की गई।

26 तारीख को महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर विशेष वड़ोदरा के सांसद डॉ हेमांग जोशी जी एवं क्यूब कंस्ट्रक्शन ओनर बिंदिया शाह जी के साथ साथ 1) डॉ अनिल बिसेन (ITM वोकेशनल यूनिवर्सिटी के V.C.) 2) धवल रूपारेलिया (बिल्डर) 3) दीपेन कवा (इंजीनियरिंग कंपनी के डायरेक्टर) भी उपस्थित रहे|
डॉ हेमांग जोशी जी ने महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं देते हुए कहा की ब्रह्माकुमारीज़ में आकर मैं हमेशा खुद को चार्ज अनुभव करता हूं मैंने भी राजयोग कोर्स किया है। आध्यात्मिक शक्ति हमें हमारे कार्य के स्तर तक पहुंचाती है। बाद में डॉ हेमांग जोशी जी ने मेंले ग्राउंड में जाकर मेले का अवलोकन किया और ग्राउंड पर भी शिव ध्वज फहराया। 

शाम के प्रोग्राम की मुख्य अतिथि के रूप में बिंदियाबेन शाह जी ने संस्था की सराहना करते हुए कहा कि संस्था निस्वार्थ भाव से अच्छा काम करती है, समाज की और आध्यात्मिक विचारधारा वाले व्यक्तियों की अच्छाइयों की वजह से दुनिया और व्यवस्थाएं चल रही हैं वरना आज की बढ़ी हुई नकारात्मकता में दुनिया का चलन बहुत मुश्किल हो जाए। 

डॉ अनिल बिसेन जी ने अपने उद्बोधन में सभी का राजयोग सीखने के लिए आह्वान किया और बताया कि राजयोग द्वारा हमारी आंतरिक शक्तियों में विकास होता है जिससे हमारे जीवन में मूल्यों की जागृति होती है जो हमारी खुशी और सकारात्मकता का आधार बनती है। 

अटलादरा सेवा केंद्र संचालिका बीके डॉ अरुणा बहन जी ने सभा को शिवरात्रि के महान आध्यात्मिक अर्थ के बारे में बताया और कहा की शिवरात्रि पर भांग के नशे करने का आध्यात्मिक भाव यह है कि परमात्मा के ज्ञान के उमंग उत्साह की खुशी का नशा जीवन में आए और ईश्वरीय ज्ञान से जीवन में आने वाली जागरूकता ही सच्चा शिवरात्रि का जागरण है इसके लिए परमात्मा शिव से हम आत्मा का सच्चा संबंध जोड़ यही वास्तविक उपवास है। 

इसके बाद अरुणा बहन जी ने राजयोग कोर्स करने के लिए सभी को सेवाकेंद्र पर आने का निमंत्रण दिया और सभी गणमान्य अतिथियों एवं मेले में पधारे सभी भाई बहनों का हार्दिक आभार व्यक्त किया सभी ने संस्था के भाई बहनों द्वारा निर्मित सात्विक ब्रह्मा भोजन का प्रसाद स्वीकार किया और पांच दिवसीय महोत्सव का समापन हुआ।

Photos & Videos Link

https://drive.google.com/drive/folders/1nutT5Og4mcgSC6DIdN05xPLjuPkxwROX?usp=sharing

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें