कोटद्वार,उत्तराखंड: शिवरात्रि कार्यक्रम सुख शांति भवन, मिश्रा कॉलोनी, नजीबाबाद रोड में सम्पन हुआ। मुख्य अथिति कोटद्वार शहर के मेयर शैलेन्द्र रावत जी कार्यक्रम में उपस्थित थे। बी. के. ज्योति दीदी जी ने मेयर शैलेन्द्र रावत भाई का स्वगात सम्मान किया और ईश्वरीय सौगात भेंट दी।