मुंबई घाटकोपर.महाराष्ट्र: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में ब्रह्माकुमारीज योग भवन, मुंबई घाटकोपर सबज़ोन द्वारा महिलाओं के लिए ‘हल्दी कुमकुम’ का कार्यक्रम ब्रह्माकुमारीज पीस पार्क में आयोजित किया गया | समाज के विभिन्न वर्ग की 300 महिलाएं बड़े उमंग – उत्साह से इस कार्यक्रम में शामिल हुई ।
ब्रह्माकुमारी सरस्वती बहन जी ने हल्दी कुमकुम का आध्यात्मिक रहस्य बताते हुए, सभी को बताया की सर्वप्रथम हल्दी कुमकुम में आत्म स्मृति का तिलक लगाया जाता है और जो फूल दिया जाता है, वह इस बात का प्रतीक है कि हमे अपनी विशेषताओं और गुणों की खुशबू फैलानी है; सौगात के रूप में सबको ख़ुशी की सौगात देनी है |
वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका विष्णु बहन जी की विशेष उपस्थिति से सारा माहौल खुशी से भर गया। उन्होंने “मूविंग मेडिटेशन” के साथ सभी महिलाओं को आत्मा – परमात्मा का परिचय तथा नारी शक्ति का महत्व बताते हुए अपने सुप्त शक्तियों को जागृत करने की प्रेरणाएं दी |
पूनम ताई परब, शिवसेना UBT की महिला शाखा प्रमुख, अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंतिम चरण में सभी महिलाओं को ईश्वरीय प्रसाद तथा सौगात दी गई। कई बहनों ने राजयोग मेडिटेशन सीखने में रुचि दिखाई, और राजयोग शिविर के लिए अपना नाम लिखाया | इस प्रकार महिला दिन के अवसर पर कार्यक्रम बड़े उमंग उत्साह से संपन्न हुआ।






