बागेश्वर धाम सरकार में सामूहिक विवाह समारोह में ब्रह्माकुमारी बहनों ने सम्मिलित होकर विवाहित जोड़े को दी शुभकामनाएं एवं आशीर्वाद
छतरपुर,मध्य प्रदेश। हिंदू धर्म में कन्या विवाह कराना बड़ा पुण्य का कार्य माना जाता है। अगर विवाह निर्धन कन्याओं का किया जाए और पूर्ण रूप से उन कन्याओं का मात-पिता बनकर कोई इस पूरे कर्तव्य का निर्वाह करें तो वह बड़ी पुण्य आत्मा मानी जाती है। यही पुनीत कार्य छतरपुर जिले में ग्राम गढ़ा स्थित प्रसिद्ध धार्मिक स्थल बागेश्वर धाम सरकार में हर वर्ष किया जाता है जिसकी पूर्ण ज़िम्मेदारी निर्धन कन्याओं के बड़े भाई के रूप में बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी द्वारा निभाई जाती है। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सामूहिक कन्या विवाह समारोह जिसमें 251 नए जोड़े विवाह सूत्र में बंध गए। इस विवाह के साक्षी बागेश्वर धाम सरकार के साथ अनेक संत महंत, हमारे देश की महामहिम राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू सहित बड़ी-बड़ी हस्तियां बनी।

सामूहिक विवाह समारोह में ब्रह्माकुमारी बहनें भी विवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देने पहुंची और ब्रह्माकुमारीज़ छतरपुर सेवाकेंद्र प्रभारी बीके शैलजा बहन जी ने वर वधुओं को आशीर्वचन देकर आशीर्वाद दिया और और बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी को इस अनूठे आयोजन की कोटि-कोटि बधाइयां दी और उनका उपर्णा एवं शिव स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया तत्पश्चात शास्त्री जी द्वारा बहनों को हनुमान जी की प्रतिमा भेंट की गई।
इस आयोजन के साथ-साथ बीके शैलजा बहन जी ने शास्त्री जी से कहा कि आपने हमारे छतरपुर जिले को पूरे विश्व के अंदर अमर कर दिया। इतना सुंदर कार्य कैंसर हॉस्पिटल का निर्माण जो अपने आप में ही एक बड़ा पुनीत कार्य है वह भी आपने कर दिखाया तो निश्चित आपके ऊपर भगवान की कृपा ही है जो आपको यह कार्य करने का शुभ अवसर मिला हुआ है आपको पुनः बहुत-बहुत बधाई और इस पुनीत कार्य के लिए शुभकामनाएं।
इस अनूठे आयोजन में परम पूज्य संत श्री बालक योगेश्वर दास जी, श्री संजीव कृष्ण जी महाराज, आयुर्वेदाचार्य आचार्य श्री बालकृष्ण जी महाराज, संगीत निर्देशक एवं राजनेता मनोज तिवारी, सहित अनेक नामचीन हस्तियां शामिल रहीं।
इस अवसर पर खजुराहो सेवाकेंद्र प्रभारी विद्या बहन जी, नौगांव सेवाकेंद्र प्रभारी नंदा बहन, छतरपुर विश्वनाथ कॉलोनी सेवाकेंद्र प्रभारी रमा बहन, रीना बहन, कल्पना बहन एवं रीमा बहन मौजूद रहीं।





