मुंबई घाटकोपर: ब्रह्माकुमारीज़ योग भवन ने 22 फुट ऊँचे “कमलेश्वर महाशिवलिंगम” के साथ मनाई 89वीं शिव जयंती

0
69

मुंबई – घाटकोपर,महाराष्ट्र: 89वीं त्रिमूर्ति शिव जयंती का भव्य एवं दिव्य आयोजन ब्रह्माकुमारीज़ योग भवन, मुंबई घाटकोपर सबज़ोन  द्वारा अत्यंत श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया। यह भव्य उत्सव “अंधकार से प्रकाश की ओर” थीम के अंतर्गत 25 से 27 फरवरी 2025 तक ब्रह्माकुमारीज़ पीस पार्क, आचार्य अत्रे मैदान, पंत नगर, घाटकोपर (पूर्व) में संपन्न हुआ।

शिव जयंती समारोह की मुख्य विशेषताएँ:

 22 फुट ऊँचा “कमलेश्वर महाशिवलिंगम” – यह दिव्य शिवलिंग समारोह का केंद्रबिंदु रहा, जो आध्यात्मिक जागृति और दिव्यता का प्रतीक था।
 12 ज्योतिर्लिंगों की प्रदर्शनी – श्रद्धालुओं को भारत के पवित्र शिव धामों का दिव्य अनुभव प्राप्त हुआ।
 महाआरती एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ – पूरे वातावरण में ॐ ध्वनि, भजन, नृत्य एवं संगीतमय प्रस्तुति से आध्यात्मिक तरंगें बिखर गईं।
 विशेष महाआरती – इस अवसर पर विशेष महाआरती विभिन्न समूहों द्वारा की गई: पहले दिन: युगलों  द्वारा , दूसरे दिन: 15 वर्ष से कम उम्र की कन्याओं द्वारा तीसरे दिन: महिला भक्तों द्वारा सामूहिक महाआरती

शिव जयंती – शिव बाबा के दिव्य अवतरण का यादगार पर्व  है, और हम ब्राह्मण बच्चों के अलौकिक जन्म का भी प्रतीक है। इसलिए, अनेक बीके भाई-बहनों ने इस दिन केक काटकर अपना अलौकिक जन्मदिन मनाया। मीठे बाबा को शाही भोग भी स्वीकार कराया गया।
शिव बाबा का ध्वज बड़े ही भव्य रूप से फहराया गया, जो सत्य, शांति और पवित्रता की विजय का प्रतीक है।

इस दिव्य उत्सव में राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी शकु दीदी जी – निर्देशिका,  ब्रह्माकुमारीज़ घाटकोपर सबज़ोन,  राजयोगी ब्रह्माकुमार निकुंज – आध्यात्मिक प्रेरक वक्ता,  प्रसिद्ध स्तंभकार एवं ब्रह्माकुमारीज़ मीडिया विंग के राष्ट्रीय समन्वयक, ब्रह्माकुमारी विष्णुप्रिया – वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका, राम कदम जी – भाजपा नेता एवं विधायक, प्रवीण भाई छेड़ा- भाजपा नेता, वरिष्ठ अधिवक्ता नुसरत शाह जी – 40 वर्षों से अधिक कानूनी विशेषज्ञ, अधिवक्ता बीके रश्मि ओझा – ब्रह्माकुमारीज़  ज्यूरिस्ट विंग की राष्ट्रीय समन्वयक, भालचंद्र शिर्साट जी – भाजपा नेता एवं पूर्व बीएमसी अधिकारी, ललित धर्मानी – रियल एस्टेट डेवलपर, फिटनेस उत्साही एवं उद्यमी उपस्थित थे | 

यह भव्य पर्व हजारों श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक ऊर्जा एवं सकारात्मकता से भरने वाला रहा। सभी ने शांति, प्रेम और दिव्यता का अनुभव किया।

इस शिव जयंती आयोजन में परम श्रद्धेय राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी नलिनी दीदी जी (दीदी माँ) की दिव्य प्रेरणा समाहित रही, जिन्होंने कुछ सप्ताह पूर्व ही प्यारे बापदादा की गोद ली, नवयुग निर्माण के कार्य में विहंग मार्ग की सेवा की ओर अग्रसर हुए | 

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें