आध्यात्मिक महाशिवरात्रि पर्व का आयोजन धनुषधारी मंदिर के प्रांगण में हुआ संपन्न
बिजावर,मध्य प्रदेश। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की उप सेवा केंद्र बिजावर क्षेत्रीय संचालित बीके प्रीती दीदी के निर्देशन पर महाशिवरात्रि पर्व, परमात्म अवतरण दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया।
जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में उप सेवा केंद्र बड़ामलहरा संचालिका बीके के रूपा दीदी रही। जिन्होंने अपनी मधुर वाणी से महाशिवरात्रि का आध्यात्मिक रहस्य स्पष्ट किया, वा समाज के सभी वर्गों को बुराइयों से मुक्त रहने का संदेश दिया।
उन्होंने अपनी वाणी द्वारा कहां कि भगवान ने कड़वे वचन मांगे तो हमने उन पर धतूरा चढ़ा दिया, जब भगवान ने हमारे अंदर की विषैली बातें मांगी तो हमने उन पर अक का फूल चढ़ा दिया। मनुष्य कितना होशियार है वह भी भगवान को अपने हिसाब से चलता है,आज भगवान हमें समझता कि इन बुराइयों को मेरे (परमात्म शिव) पर अर्पण कर दो। आज के दिन बेलपत्र,धतूरा आदि चढ़ाना आसान लेकिन अपनी बुराइयों को चढ़ाना बहुत मुश्किल है, आगे समझते हुए कहा कहा कि हमारा मुख भगवान की सौगात है पर कई बार इसी मुख से हम ऐसे शब्द निकलते हैं जो किसी का घर बर्बाद हो जाता है, हमारे शब्दों के द्वारा किसी के घर में कलह- कलेश हो जाती है, भगवान तो हमें गुलाब का फूल बनाने आया था पर हम इस संसार में रहते- रहते अक का फूल बन गए जो एक-दूसरे को विष के अलावा कुछ नहीं दे रहे है। इन बुराइयों को केवल परमात्मा शिव लेने के लिए तैयार है उन्होंने समाज के सभी वर्गों को उदाहरण देते हुए कहा कि यदि आज किसी मनुष्यों के पास फ्रिज ,गाड़ी आदि आ जाती है तो उनको कितना अहंकार होता है, जितना अहंकार बनाने वाली कंपनी को भी नहीं होता है और यही आज दुख का,इस दुनिया को नर्क बनाने का कार्य कर रहे हैं।
मंच का कुशल संचालन बीके प्रीती दीदी ने किया। आए हुए मुख्य अतिथियों का स्वागत बीके रचना दीदी वा बीके साधना बहन ने फूल माला, तिलक और बैच लगाकर किया।
कार्यक्रम में चार चांद बीके अवधेश भाई द्वारा शंकर तांडव, एवं बच्चों की मनमोहक नृत्य की प्रस्तुति ने लगाए।
शिव परमात्मा का स्पष्टीकरण सुंदर नाटक के रूप में प्रस्तुत किया गया। इसी क्रम में शिव ध्वज फहराकर व शिव आरती से पूरा पंडाल भक्ति भाव से भर गया।
बीके रूपा दीदी ने बुराइयों को त्यागने के लिए सभी गणमान्य से शिव ध्वज के नीचे प्रतिज्ञा करवाई।
मंचासीन अतिथियों पत्रकार राहुल कुड़ेरिया, पत्रकार ममता खरे, भारतीय डाक सेवा (पोस्टमैन) प्रांजल गुप्ता, गुप्ता समाज के वरिष्ठ पुरुषोत्तम गुप्ता, दिलीप गुप्ता ने बीके रूपा दीदी का सम्मान शॉल,श्रीफल देकर किया।
आए हुए अतिथियों का सम्मान ब्रह्मकुमारी बहनों ने पट्टा उड़ा कर वा ईश्वरीय साहित्य देकर किया।
प्रोग्राम के अंत में सभी को प्रसाद वा ईश्वरीय साहित्य वितरित किया गया।



