छतरपुर: किसी की कमियों का वर्णन नहीं बल्कि हर एक को उनके गुण और शक्तियों की स्मृति दिलाकर आगे बढ़ना है – ब्रह्माकुमारीज

0
63

 सबको ऊंचा उठाने का गुण ही समाज को भी ऊंचा उठा देगा

छतरपुर,मध्य प्रदेश। आध्यात्मिकता हमें गुण देखना सिखाती है हर एक के गुणों को विशेषताओं को हम देखें और उनको हम यूज करें और उनको उस दिशा में आगे बढ़ाएं यह आध्यात्मिक हमें सिखाती है। आज हमारे घर में किसी बच्चे में कोई चीज की, कोई गुण की कमी होती तो हम उसको दिन भर टोकते  रहते हैं कि तुम ऐसे हो,तुम ऐसे हो, तो वह बेचारा धीरे-धीरे अपने को इनफीरियर फील करता जाता है और उसको लगता मैं तो कुछ नहीं कर सकता हूं। तो आप देखिए हमारे बोल भी किसी को हीन भावना से ग्रसित करने का कारण बन जाते हैं जबकि हमनें भक्ति में देखा है कि जब हनुमान जी अपनी शक्तियों को भूल निराश होकर बैठे थे तो जामवंत जी ने अपने शुभ भावना से भरे बोल से उनको उनकी शक्तियां याद दिलाई और हनुमान जी ने असंभव कार्य को भी संभव कर दिखाया। ठीक इसी प्रकार हमें भी किसी की कमियों का वर्णन नहीं बल्कि हर एक को उनके गुण और शक्तियों की स्मृति दिलाकर आगे बढ़ाना है। सबको ऊंचा उठाने का गुण ही समाज को भी ऊंचा उठा देगा।उक्त उद्गार ब्रह्माकुमारीज़ किशोर सागर द्वारा तमराई मोहल्ला स्थित लोधी कुइया के पास संतानेश्वर मंदिर में दिव्यता युक्त समाज बनाने के लिए आयोजित कार्यक्रम में छतरपुर सेवाकेंद्र प्रभारी बीके शैलजा ने व्यक्त किये।

कार्यक्रम की शुरुआत परमात्मा शिव की स्मृति एवं बीके रजनी द्वारा सभी अतिथियों और भाई बहनों की स्वागत से हुई तत्पश्चात छोटी सी बच्ची द्वारा स्वागत नृत्य की प्रस्तुति दी गई।

इस मौके पर विश्वनाथ सेवाकेंद्र प्रभारी बीके रमा ने परमात्मा शिव का परिचय देते हुए कहा कि परमात्मा शिव निराकार ज्योति बिंदु रूप है और उनका दिव्य कर्तव्य इस पतित दुनिया को पावन बनाना है।

कार्यक्रम में आकर्षण का केंद्र कु.अंजलि,कु. गौरी एवं उनकी टीम द्वारा आयोजित नृत्य नाटिका रही जिसका उद्देश्य परमात्मा का सत्य परिचय था। इसके अलावा कु. सिद्धि का नृत्य एवं अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम रहे।

इस मौके पर समाजसेवी  ओमप्रकाश ताम्रकार, मध्य प्रदेश जल अभियान परिषद के जिला समन्वयक आशीष ताम्रकार, सोनी समाज महिला मंडल अध्यक्ष प्रदोष सोनी एवं अन्य भाई बहनें उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के अंत में शिव भोलेनाथ की आरती एवं शिव ध्वज फहराया गया और बीके कल्पना ने सभी को श्रेष्ठ समाज बनाने का संकल्प दिलाया।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें