खजुराहो : महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर – आओ आध्यात्मिक अलख जगाएं ,एक दिव्य समाज बनाएं -ब्रह्माकुमारी शैलजा बहन जी  

0
24

खजुराहो मध्य प्रदेश। शिवरात्रि महोत्सव के उपलक्ष्य में मंदिरों की नगरी खजुराहो में बहुत धूमधाम से शिवरात्रि महोत्सव मनाया गया जिसमें मतंगेश्वर महादेव शिव के साथ श्री शंकर पार्वती जी की मनोरम झांकी सजाई गई। 

कार्यक्रम का शुभारंभ प्रभु स्मृति के साथ किया गया।

इसी श्रृंखला में कुमारी काव्या ने स्वागत नृत्य करके सभी अतिथियों का स्वागत किया।

छतरपुर से पधारी आदरणीया ब्रह्माकुमारी शैलजा बहन जी का तिलक, गुलदस्ते एवं चुनरी उड़ाकर सम्मान किया गया। ब्रह्माकुमारी कमला दीदी जी ने सभी को शिवरात्रि का रहस्य बताया एवं प्रभु के संग का अनुभव कैसे करें उसकी विधि बताई ।

ब्रह्माकुमारी कल्पना दीदी जी ने सभी को परमात्मा का परिचय देकर परमात्मा से मिलने की विधि समझाई। इसी तारतंम में कुमारी रोशनी ने भी शिव महिमा का नृत्य करके सभी को परमात्मा महिमा से अवगत कराया । आदरणीया ब्रह्माकुमारी शैलजा बहन जी ने अपने उद्बोधन में कहा यह शिवरात्रि हमें अनेकता में एकता कैसे लाएं यह शिक्षा देती है । जैसे शिव जी का परिवार संगठित रूप में दिखाया हैं आप देख सकते हैं कि शंकर जी का वाहन बैल, पार्वती जी की सवारी शेर, कार्तिकेय की सवारी मोर, और गणेश जी की सवारी चूहा है ,जो एक दूसरे के विपरीत है ऐसी विपरीत परिस्थितियों में भी साथ रहना कितना सुंदर मैनेजमेंट हैं। हम सब भी अपने परिवारों का ऐसे मैनेजमेंट बनाकर चलें जब सभी परिवारों में मैनेजमेंट होगा तो समाज का मैनेजमेंट स्वत हो जाएगा और यह समाज एक दिव्या समाज बन जाएगा ऐसा दिव्या समाज बनाने की जिम्मेदारी हम सब की है हम सब परिवार के सदस्य हैं हम सबको अपने-अपने परिवार की जिम्मेवारी लेना है कि हम अपने परिवार के साथ मिलकर रहे प्रेम से रहें एकता से रहे भले ही परिवार के सदस्य कैसे भी हो पर हर पार्ट धारी का पार्ट अपना है वह अपना पार्ट बहुत अच्छे से बजा रहे हैं ,हमें अपने पार्ट को भी बखूबी निभाना हैं ।

तत्पश्चात शिव परमात्मा एवं शंकर पार्वती जी की आरती पूजन बंधन किया गया । साथ ही शिव ध्वजारोहण भी किया गया। 

कार्यक्रम में खजुराहो की महारानी साहब कविता राजे , रचना पटेरिया पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राजनगर, निर्मल अग्रवाल — अग्रवाल महिला समाज अध्यक्ष ,संतोष पटेरिया कवियत्री राजनगर, बबीता सोनी जी, नमिता श्रीवास्तव जी ,श्री अनुज कृष्ण महाराज जी, पीठाधीश्वर चौवर धाम सरकार, कमलेश उपाध्याय जी, रामगोपाल शर्मा जी ,माया अग्रवाल जी,राकेश जैन जी जैन समाज के अध्यक्ष, वीरेंद्र तिवारी जी ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष, विजय कुमार अग्रवाल जी मयूर फैशन हाउस, राम प्रकाश गुप्ता जी गुप्ता समाज अध्यक्ष, सुनील पांडे जी अध्यक्ष राष्ट्रीय पत्रकार संगठन इंडियन फेडरेशन वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन जिला छतरपुर ,तुलसीदास सोनी पत्रकार, राजीव शुक्ला जी पत्रकार, शिल्पी जैन जी स्वर्ण उदय एवं अरिहंत महिला मंडल अध्यक्ष , सहित समस्त गणमान्य नागरिक उपस्थित रहें कार्यक्रम के अंत में सभी को ईश्वरीय सौगात एवं प्रसाद दिया गया।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें