मुख पृष्ठकेंद्र शासित प्रदेशदिल्लीदिल्ली नरेला: मूल्यनिष्ठ समाज निर्माण में महिलाओं का योगदान

दिल्ली नरेला: मूल्यनिष्ठ समाज निर्माण में महिलाओं का योगदान

दिल्ली नरेला: पाना उद्यान सेवाकेंद्र की ओर से  अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में एक सुंदर कार्यक्रम आयोजित किया गया । जिसमें नरेला के कई समाज सेवी  लोगो ने भाग लिया । “हमारी मेहनत “ के अध्यक्ष- आदरणीय सुषमा गौतम शामिल थी, साथ में  “ पंजाब  केसरी क्लब  जाँटी कलाँ “ के प्रेसिडेंट- आदरणीय कमलेश तुषीर भी शामिल थे । नरेला वार्ड-१ के निगम पार्षद- आदरणीय श्वेता  कमल खत्री जी ने सभी को शुभ कामनाएँ दीं । सभी मेहमानों ने अपने – अपने विचारी रखे । कार्यक्रम के मुख्य वक्ता और अध्यक्ष- राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी शक्ति दीदी- निर्देशिका ( राजौरी गार्डन सबज़ोन) ने सभी को महिला दिवस की शुभकामनाएँ दी तथा श्रेष्ठ प्रेरणाएँ प्रदान की । नरेला सकेंद्र प्रभारी गीता बहन ने सभी का धन्यवाद करते हुए सभी को शुभकामनाएँ दी । इसमें  अनेक माताओं ने अपने जीवन को श्रेष्ठ बनाने का संकल्प भी लिया ।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments