विकासनगर, उत्तराखंड: 89 वी त्रिमूर्ति शिव जयंती के उपलक्ष्य में ब्रह्मा कुमारीज सेवाकेंद्र द्वारा महाशिवरात्रि महोत्सव मनाया गया। जिसमें विशेष रूप से चैतन्य झांकियों के साथ शोभा यात्रा भी निकली गई। मण्डी चौक वरदानी भवन से इसका शुभारंभ कोतवाल भ्राता राजेश शाह जी ने हरि झंडी दिखाकर किया। शिव बारात शोभा यात्रा का मुख्य आकर्षण शिव परिवार व 8 फुट का शिवलिंग रहा।


