झोझूकलां (हरियाणा): अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर झोझूकलां के सांगवान अस्पताल में भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह द्वारा संचालित संस्था यू वी कैन व हिलिंग हिमालय के संस्थापक प्रदीप सांगवान के संयुक्त तत्वावधान में स्वस्थ महिला स्वस्थ भारत मिशन के तहत निःशुल्क स्तन कैंसर जांच शिविर में झोझूकलां सेवाकेंद्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी ज्योति बहन को बतौर विशिष्ट अतिथि आमंत्रित किया गया। इस अवसर पर ब्रह्माकुमारी ज्योति बहन ने डॉ दिव्या व उनकी टीम को ईश्वरीय सौगात साहित्य भेंट कर सम्मानित किया और कहा कि महिला शक्ति अपनी ऊर्जा को सकारात्मक कार्यों लगा बच्चों को नैतिक शिक्षा दे चरित्र निर्माण का कार्य करें। उन्होंने कहा की स्वच्छ व स्वस्थ समाज निर्माण के लिए स्वस्थ महिला का होना जरूरी है इसलिए समय-समय पर अपनी स्वास्थ्य की जांच कराना चाहिए। डॉ दिव्या व डॉ एकता सांगवान ने महिला उत्थान के लिए ब्रह्मा कुमारीज़ संस्थान द्वारा किए जा रहे सकारात्मक प्रयास की मुक्त कंठ से प्रशंसा करते हुए कहा कि ब्रह्माकुमारी बहनों के प्रयास से हमारा समाज स्वच्छ स्वस्थ व मूल्य निष्ठ अवश्य बनेगा। इस अवसर पर सांगवान अस्पताल के निदेशक डॉ विनय सांगवान व हिलिंग हिमालय के संस्थापक प्रदीप सांगवान ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि महिलाएं अपनी शक्ति को समाज के नवनिर्माण में लगाएं तो भारत पुनः विश्व गुरु बन सकता है।




