आबू रोड : फिल्म “द लाइट” – तेलुगु डबिंग संस्करण का भव्य प्रीमियर

0
32

आबू रोड राजस्थान। कहा जाता है कि भावनाओं के आदान-प्रदान से संबंध बनते हैं, और इन संबंधों से प्राप्त होने वाली अनुभूति, प्रेम की अभिव्यक्ति बन जाती है। परमात्मा भी अपने महावाक्यों में दक्षिणी भाषी भाइयों और बहनों को “भावना से परमात्मा को जानने वाले बच्चे” कहकर सम्मानित करते हैं। इस प्रेमपूर्ण भावनात्मक संबंध की पराकाष्ठा को गहरे आध्यात्मिक अनुभव में बदलने हेतु, बाप-दादा की आज्ञा, दादियों एवं बी.के. रमेश भाई जी के सहयोग व आशीर्वाद से फिल्म “द लाइट” के तेलुगु डबिंग संस्करण का भव्य प्रीमियर मनमोहिनीवन के मेडिटेशन सेंटर में संपन्न हुआ।

यह फिल्म “द लाइट” – हिंदी में लाखों भाई-बहनों द्वारा देखी जा चुकी है, वहीं इसका अंग्रेज़ी व तमिल संस्करण भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अत्यंत सराहना प्राप्त कर चुका है। अब तेलुगु संस्करण के प्रीमियर के साथ ही हजारों तेलुगु भाषी भाई-बहनों ने इसे देखने की बुकिंग कर दी है, जो इस फिल्म की लोकप्रियता और प्रभावशीलता का प्रमाण है।

फिल्म के इस शुभ प्रीमियर अवसर पर आंध्र प्रदेश और तेलंगाना की वरिष्ठ बी.के. बहनों की उपस्थिति विशेष रही :

  • बी.के. अन्नपूर्णा दीदी (विजयनगरम)
  • बी.के. रजनी दीदी (काकीनाडा)
  • बी.के. अरुणा दीदी (खम्मम)
  • बी.के. राजू दीदी एवं बी.के. श्रीलता दीदी (हैदराबाद)

इसके साथ ही महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश व तेलंगाना ज़ोन की इंचार्ज आदरणीय  संतोष दीदी जी ने वीडियो संदेश के माध्यम से सभी को शुभकामनाएं दीं और इस आध्यात्मिक फिल्म को अवश्य देखने का अनुरोध किया।

फिल्म के निर्माता बी.के. हरिलाल भाई ने भी वीडियो संदेश के माध्यम से समस्त तेलुगु भाषी भाई-बहनों को इस फिल्म की सफलता के लिए शुभकामनाएं दीं तथा विशेष रूप से तेलुगु डिपार्टमेंट की इंचार्ज सरला बहन व उनकी समर्पित टीम के प्रति आभार प्रकट किया। उन्होंने क्रिएटिव प्रोड्यूसर आदरणीय सुजित सरकार जी के प्रति भी दिल से आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम की शुरुआत में बी.के. शिखा बहन और स्टूडियो की टीम ने सभी वरिष्ठ बहनों का हृदय से स्वागत कर वातावरण को प्रेम और श्रद्धा से भर दिया।

इस प्रकार, यह प्रीमियर न केवल एक फिल्म का प्रदर्शन था, बल्कि भावनात्मक संबंधों, आध्यात्मिक अनुभूतियों और ईश्वरीय प्रेम का सजीव उत्सव बन गया।

URL : https://youtu.be/e9UDGn6VjJw

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें