चंद्रपुर,महाराष्ट्र: महिला दिन निमित्त कला संस्कृति प्रभाग की महाराष्ट्र जोनल कॉर्डिनेटर की जिम्मेदारी मिलने एवं महिलाओं के सशक्तिकरण की सेवा में विशेष कार्य करने अर्थ राजयोगिनी कुंदा दीदी जी चंद्रपुर का मोमेंटो द्वारा सम्मान करते हुए डॉक्टर लालसिंग खालसा सर प्रिंसिपल महात्मा गांधी महाविद्यालय आरमोरी एवं प्राचार्य साईनाथ अद्दलवार जी, बहन माधुरी सलामे CO नगर परिषद आरमोरी तथा अन्य।
महिला सशक्तिकरण, राजयोग मेडिटेशन, इसमें प्रजापिता ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय की भूमिका आदि विषयों पर परिचर्चा चली ।


