राहुरी , महाराष्ट्र। ब्रह्मा कुमारीज़ सेवा केंद्र में 12 ज्योतिर्लिंगम में से रामेश्वरम ज्योतिर्लिंग मंदिर की एक प्रतिकृति तैयार की गई जिसका लाभ अनेक भक्तों ने लिया। यह दर्शन तीन दिन तकचलता रहा ।
रामेश्वरम दर्शन का उद्घाटन राहुरी महात्मा फुले कृषि विद्यापीठ के माननीय कुलगुरु डा. साताप्पा खरबड़े, बीके नंदा दीदी राहुरी सेंटर संचालिका ने किया। शहर के गणमान्य लोगों भी शामिल हुए भी शामिल हुए । रामेश्वरम ज्योतिर्लिंग मंदिर के साथ लेजर शो द्वारा ईश्वरीय अनुभूति कराई गई।












