हाथरस‚ आनन्दपुरी कालोनी‚ उ०्प्र०: ब्रहमाकुमारीज शान्ति भवन आनन्दपुरी कालोनी के सानिध्य में अलीगढ रोड स्थित गापेश्वर महादेव मंदिर पर होली एवं शिव महोत्सव का आयोजन राजेश शर्मा एवं सी०पी० शर्मा के संयोजकत्व में किया गया।
बी०के० शान्ता दीदी‚ पुलिस चौकी प्रभारी एस०आई० लख्मी सिंह‚ महन्त विनोद शर्मा‚ सी०पी० शर्मा‚ने शिवध्वजारोहण किया।
महंत विनोद शर्मा ने आज बिरज में होली रे रसिया‚ दोहाकार एवं गीतकार प्रभूदयाल दीक्षित ने होली खेले रघुवीरा‚ गायक अमित उपाध्याय ने भोले ओ भोले तथा दीपक रफी ने ʺजाने क्या देना मुझमें ‘ गीत की प्रस्तुतियाँ देकर वातावरण को भक्तिमय बनाया।
बी०के० मोहनी बहिन‚ राजेश शर्मा‚ ओम प्रकाश शर्मा‚ मुकेश शर्मा‚ पप्पू शर्मा‚ नीरज उपाधयाय‚ रजनी शर्मा‚ गीता बहिन‚ ममता‚ नगीना ‚ मिथलेश आदि दर्जनों शिवभक्तों की उपस्थिति में सम्बोधित करते हुए बी०़के० शान्ता दीदी ने कहा कि सैकडेां विविधिताओं‚ उत्सव‚ असीम स्नेह‚ पर्वों की भरमार‚ उत्तर से दक्षिण‚ पूरब से पष्चिम तक जहाँ पर्यावरण की छटा ही छटा है ऐसे देश से भागकर बाहर जाने की इच्छा रखना भी दुर्भाग्य है। शिवरात्रि हमें जीवन में संयम और नियम सिखाती है वहीं होली आत्मीय स्नेह और भेदभाव मिटाती है।


