मुख पृष्ठराज्यमहाराष्ट्रमुंबई-गामदेवी:ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा जूरिस्ट और टॅक्स प्रोफेशनल के लिए सेमिनार

मुंबई-गामदेवी:ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा जूरिस्ट और टॅक्स प्रोफेशनल के लिए सेमिनार

मुंबई-गामदेवी,महाराष्ट्र: माधवबाग, भूलेश्वर में चल रहे मेले के अंतर्गत एक जूरिस्ट और टैक्स प्रोफेशनल्स के लिए सेमिनार आयोजित किया गया था 10 मार्च 2025 शाम 6:00 से 7:30 बजे तक। इस सेमिनार का विषय था आध्यात्मिकता और नैतिकता के बीच का अभिसरण। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जस्टिस शैलेन्द्र शुक्ला जी, जस्टिस र. र. गांधी जी और प्रमोद कुमार अग्रवाल जी उपस्थित थे। 

संस्था की ओर से बी.के. डॉ रश्मि ओजा जी (चेयर प्रोफेसर, मुंबई यूनिवर्सिटी) ने परमात्म संदेश देते हुए कहा कि कैसे वह अपने लौकिक कार्यो में आध्यात्मिक ज्ञान का प्रयोग करते हुए सफलता को प्राप्त करते रहे है। अपने प्रैक्टिकल जीवन के अनुभवों द्वारा सभी को आलोकित किया।

जस्टिस शैलेन्द्र शुक्ला जी (उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश) ने अपने वक्तव्य में कहा कि एक न्यायाधीश को अपने जीवन में आध्यात्मिकता द्वारा पवित्रता, सच्चाई, सकारात्मकता और समाज के कल्याण की वृत्ति धारण करना आवयश्क है ताकि हमेशा उच्चित निर्णय लिए जा सके। 

जस्टिस र. र. गांधी जी ( पूर्व प्रमुख जिला न्यायाधीश)  ने अपने वक्तव्य में कहाँ कि वे बाल्यकाल से आध्यात्मिकता, ध्यान, नैतिकता एवं मूल्यों से समीप रहे है और ब्रह्माकुमारीज़ यहीं श्रेष्ठता जीवन के हर क्षेत्र में लाने के लिए सिखाते हैं। उन्होंने संस्था की महिमा की और कहाँ कि जग में अभी इस ज्ञान की बहुत आवश्यकता है। 

प्रमोद कुमार अग्रवाल जी (पूर्व प्रमुख मुख्य आयुक्त CGST) जो खुद राजयोग के अभ्यासी है पिछले कई वर्षों से, उन्होंने कहाँ की भारत की संस्कृति हमेशा आध्यात्मिकता से जुड़ी हुई रही है, आध्यात्मिकता के बिना विश्व में सच्ची सुख,  शांति, समृद्धि पुनःस्थापन नहीं हो सकती। जैसे ही व्यक्ति के जीवन मे आध्यात्मिक ज्ञान और योग से संबंध जुड़ जाता है तो हर व्यक्ति देश के कायदे, कानून को सहजता से अपनाने लगता है। 

कार्यक्रम के अंत में सभी को प्रसाद दिया गया और मेले के प्रदर्शनियाँ भी दिखाई गई। सभी को नई दुनिया – स्वर्णिम भारत के प्रदर्शनियों को देखकर बहुत ही हर्ष हुआ। 

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments