रीवा,मध्य प्रदेश। संभाग आयुक्त कार्यालय रीवा में राजयोगिनी बीके निर्मला दीदी जी का अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर सम्मान किया गया। इस सम्मान कार्यक्रम में रीवा संभाग की समस्त प्रशासनिक अधिकारी समाजसेवी एवं स्वयंसेवी संगठनों की प्रमुख मातृ शक्तियों महिला पदाधिकारी एवं अन्य विशिष्ट गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे ।जिसमें प्रमुख रूप से संभाग आयुक्त रीवा, आईजी रीवा ,अपर कलेक्टर रीवा एस डी एम, महिला सशक्तिकरण अधिकारी श्री आशीष दुबे जिला परियोजना अधिकारी श्रीमती प्रतिभा पांडे डीएसपी प्रतिभा शर्मा सहित 200 से अधिक विशिष्ट और क्लासिक अधिकारी उपस्थित रहे।




