मुख पृष्ठराज्यमहाराष्ट्रकामठी: दादी हृदयमोहिनी (दादी गुलजार) जी की चौथी पुण्यतिथि “दिव्यता दिवस” के...

कामठी: दादी हृदयमोहिनी (दादी गुलजार) जी की चौथी पुण्यतिथि “दिव्यता दिवस” के रूप में मनाई गई

कामठी,महाराष्ट्र:- ब्रह्माकुमारीज के कामठी स्थित स्थानीय सेवा केंद्र पर पूर्व मुख्य प्रशासिका दादी हृदयमोहिनी (दादी गुलजार) जी की चौथी पुण्यतिथि “दिव्यता दिवस” के रूप में मनाई गई। संस्था से जुड़े सभी लोगों ने पुष्प अर्पित कर दादी जी को श्रद्धांजलि दी l सेवाकेंद्र की संचालिका बी के प्रेमलता दिदी ने कहा कि इस धरा पर ईश्वरीय ज्ञान को सर्व मनुष्यात्माओं तक पहुंचाने के निमित्त दादी गुलजार एक अलौकिक दिव्य शक्ति संपन्न और महान तपस्विनी थी l 9 वर्ष की अल्पायु में ही प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के साकार संस्थापक ब्रह्मा बाबा के अलौकिक जीवन से प्रेरित होकर दादी जी ने संपूर्ण जीवन विश्व परिवर्तन के कार्य के लिए समर्पित कर दिया l दादी जी बाल्यकाल से ही दिव्यता, सरलता, सत्यता, पवित्रता और शांति की साक्षात्कार मूर्ति थी l लाखों भाई बहनों को आत्मानुभूति, परमात्मा अनुभूति कराने के निमित्त दादी जी ने लगभग 53 वर्षों तक निरंतर ईश्वरीय संदेशवाहक बन करके इस यज्ञ की पालना की l दादी जी बहुत ही नम्र और शांत स्वभाव की थी l दादी जी ने अपने जीवन काल में 100 से भी अधिक देशों में जाकर मनुष्य को शांति और सद्भावना के साथ जीवन जीने की कला सिखाई , जिसके लिए उन्हें अनेक उपाधियों एवं पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है। उन्होंने सभी ब्रह्मा वत्सों को नई-नई शिक्षाएं दीं। वह नम्रता, मधुरता, सहनशीलता, गंभीरता, दिव्यता और पवित्रता जैसे गुणों की धनी थीं। कार्यक्रम में रुची ग्रूप ऑफ कंपनी के डायरेक्टर श्रीरामजी ठाकूर, सामाजिक कार्यकर्ता नागोरावजी साबळे, माजी उपसभापती सौ विमलताई साबळे, राजन ठाकूर, बी के शिलू दिदी , बी के वंदना दिदी, बी के चंद्रकला दिदी, शेषराव अढाऊ, अशोक पराते, हरिहर गायधने , राजू काळे सहित कई भाई-बहनों ने दादी जी को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments