बेतिया,बिहार: “वर्कशाॅप ओन मेंटल एंड इमोशनल चैलेंज” में शहर के गणमान्य जन एकाग्रता के साथ डॉ.ई. वि. स्वामीनाथन भाई जी के प्रोग्राम का आनंद और अनुभूति से भरपूर हुए।
हॉस्पिटल सुपरीटेंडेंट डॉ. सुधा भारती, पुलिस उपाध्घिक्षक (रक्षित) देवानंद राउत , एग्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट सीमा गुप्ता, आईएमए के प्रेसिडेंट डॉ.एस एन कोयलियार, डॉ. रश्मि कोयलियार, डॉ. अनिल मोटानी, डॉ. प्रदीप कुमार और ब्रह्माकुमारी अंजना दीदी जी कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर किया।

डॉ ई. वी. स्वामीनाथन भाई जी उपस्थित सभा में बताएं जो व्यक्ति का भाव अंदर से जिस दृष्टिकोण का होता है उसे बाहर से वही प्राप्त होता है अर्थात अगर हम अपने चेहरे की मुस्कुराहट से किसी से मिलते हैं तो सामने वाला भी मुस्कुराहट से हमें मिलता है अगर हम ऑफसेट रहते हैं तो सारी दुनिया भी हमें ऑफसेट दिखाई देती है इसलिए हमें अपनी आंतरिक स्थिति को हल्का (लाइट) रखनी चाहिए और कैसा भी व्यक्ति हो उसके प्रति हमारी शुभकामना शुभ भावना होनी चाहिए।
हमारे लाइफ में तो समस्याएं आएंगी पर उन समस्याओं से निकलने का एक ही माध्यम है मन की एकाग्रता अर्थात जब हमारे अंदर एकाग्रता होगी तो एकता संस्कार परिवर्तन से विश्व परिवर्तन पूर्ण हो सकता है।
और भाई जी ने बताया कि मेडिटेशन हमारे मन के रोगों को दूर करने के साथ-साथ हमारे शारीरिक रोगों को भी हिल करता है और मन के साथ हम तन से भी स्वस्थ रहते हैं।
प्रोग्राम के अंत में सभी भाई बहनों ने इस तरह के प्रोग्राम आगे भी करने का आग्रह किया।




