मुख पृष्ठराज्यछत्तीसगढ़भिलाई : पीस ऑडिटोरियम में राधे कृष्ण संग मनाई खुशियों के रंगों...

भिलाई : पीस ऑडिटोरियम में राधे कृष्ण संग मनाई खुशियों के रंगों की होली…

एक हाथ में पिचकारी और एक हाथ में मुरली धारण किए मोर मुकुटधारी कान्हा की विशाल रंगोली बनी आकर्षण का केंद्र

भिलाई, छत्तीसगढ़: प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व द्वारा सेक्टर 7 स्थित पीस ऑडिटोरियम में खुशियों और रंगों के महापर्व होली को राधे कृष्ण संग खेलकर हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत चंदन की शीतलता से आत्मिक तिलक लगाकर की गई। फूलों और गुलाब जल की पिचकारियों से सभी ब्रह्मा वत्सो को होली पर्व की शुभकामनाएं दी गईं। 

प्रातः राजयोग सत्र के पश्चात परमात्मा को विशेष भोग अर्पण कर भिलाई सेवाकेंद्रो की निदेशिका ब्रह्माकुमारी आशा दीदी जी ने कहा कि “बीती बातों, विकारों और स्वयं की कमी कमजोरी,बुराइयों को जलाकर, परमात्मा के अविनाशी रंगों सहयोग,सफलता,शक्ति,गुण,प्रेम,मधुरता,शांति,आनंद, शीतलता, खुशी,उमंग उत्साह के अविनाशी रंगों से स्वयं और दूसरों के संग मनाए होली।”

राधे कृष्ण और डिवाइन ग्रुप बच्चों के संग सभा में उपस्थित ब्रह्मा वत्सो ने ब्रज की होली खेलकर माहौल को प्रेम, शांति और सौहार्द से भर दिया। पूरे आयोजन में उमंग, उत्साह और संतुष्टि के रंग बिखरे रहे। पीस ऑडिटोरियम के प्रांगण में एक हाथ में पिचकारी और एक हाथ में मुरली धारण किए मोर मुकुट धारी कान्हा की विशाल रंगोली सभी के आकर्षण का केंद्र रही।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments