जयपुर,राजस्थान: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर मूल्यनिष्ट, स्वस्थ, सुखी समाज के राष्ट्रीय निर्माण में महिलाओं की भूमिका विषय पर चर्चा हुई।
पीस पैलेस सेवाकेंद्र संचालिका ब्र.कु. हेमलता बहन ने विषय को स्पष्ट करते हुए कहा की आत्मा रूपी दीपक में जब मेडिटेशन कर परमात्म शक्तियों का घृत डालेंगे तो प्रत्येक नारी सशक्त हो एक दीप स्तंभ बन जाएगी और अपने गुणों को विकसित कर परिवार समाज व देश का कल्याण कर सकेगी।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि:-
1. में राजस्थान अनसंग स्टार ट्रस्ट के फाउंडर व वूमेन व चाइल्ड राईट एक्टिविस्ट मिस भाग्यश्री सैनी
2. जयपुर नगर निगम हेरिटेज पार्षद संतोष अग्रवाल।
3. प्रोफेसर डॉ प्रभा दीक्षित, मणिपाल यूनिवर्सिटी ।
4. सीमा राठौर, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहित लगभग 150 शिव शक्तियां इस कार्यक्रम में शामिल हुई।
सैनी ने कहा कि प्रत्येक महिला यदि थोड़ा सा समय निकाल कर स्वयं की सेहत व मन का ध्यान रखें तो ही अपने तनाव मुक्त खुशनुमा जीवन से परिवार व समाज का भी ध्यान रख सकेगी।
ब्र.कु. कविता बहन ने सफल मंच संचालन करते हुए सभी को मेडिटेशन का अभ्यास करा मन की सच्ची शांति, विचारों की सकारात्मक का सुंदर अनुभव कराया। अंत में ब्र.कु. मीना बहन द्वारा सभी को ईश्वरीय प्रसाद व शिव शक्ति सम्मान से सम्मानित किया गया।
न्यूज़ लिंक
ब्रह्मा कुमारीज के पीस पैलेस सेवा केंद्र पर मनाया अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस






