जबलपुर,मध्य प्रदेश। प्रयागराज महाकुंभ में नरसिंह मंदिर की पीठ पर नरसिंह पीठाधीश्वर के जगद्गुरु डॉक्टर स्वामी नरसिंह देवाचार्य जी महाराज महाराज के पद पर प्रतिष्ठित होने पर ब्रह्मा कुमारी परिवार के द्वारा राजयोगिनी बीके ब्रह्माकुमारी भावना दीदी के द्वारा सम्मान किया गया। साथ ही बी के डॉक्टर पुष्पा पांडे,ब्रह्मा कुमारी वर्षा दीदी, ब्रह्मा कुमार संतोष भाई एवं ब्रह्मा कुमार परेश भाई भी उपस्थित रहे।