धडगांव: बोरवल गांव में सात दिन राजयोग मेडिटेशन कोर्स का आयोजन किया गया

0
37

धडगांव , महाराष्ट्र।  ब्रह्मा कुमारीज़ सेवा केंद्र द्वारा बोरवल गांव में  ‘सात  दिन राजयोग मेडिटेशन कोर्स’ का आयोजन किया गया।  बी. के. सरिता बहन ने आत्मा, परमात्मा, योग ध्यान, कर्म की गति और मनुष्य जीवन का लक्ष्य पर लोगों को अवगत कराया।  राजयोग कोर्स से पहले दिन सबसे पहले बीड़ी, सिगरेट, तम्बाकू ,गांजा , शराब व्यसनों से मुक्ति के लिए प्रेरित किया गया। लगभग 6o ग्रामवासियों ने बड़ी रूचि से  सात दिवसीय राजयोग कोर्स किया। अगर कोई शराब पीकर आता भी था तो वह इन लोगों से अलग दूर बैठ के ज्ञान सुनता था।  एक आदिवासी क्षेत्र में अच्छी पहल रही। बी. के. प्रताप भाई  ने और अन्य बी के भाइयों ने भी आदिवासी भाषा में ईश्वरीय ज्ञान से लोगों को प्रेरित किया।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें