राजकोट, गुजरात: ब्रह्माकुमारीज के पंचशील एवं रविरत्न सेवा केंद्र के 108 तपस्वी युगलो का सम्मान समारोह 16 मार्च 2025 को किया गया जिसका शीर्षक – ‘महकता गृहस्थ उपवन’ रखा गया |
ब्रह्माकुमारीज गुजरात की सेवाओं के डायमंड जुबली वर्ष में पवित्र जीवन यात्रा महोत्सव के अंतर्गत हैप्पी विलेज में पवित्र जीवन यात्रा महोत्सव का शानदार सेलिब्रेशन गुब्बारे, पटाखे, फूल – माला, तिलक, दीपज्योति से हुआ |
2 दिन पूर्व राजकोट के मुख्य मार्ग पर इन पवित्र युगलमूर्त की लक्ष्मी – नारायण की झाँखी और स्लोगन के साथ पैदल यात्रा इतनी शानदार रही, जो रास्ते में सभी वंदन करते रहे |
कार्यक्रम की शोभा बढ़ाते ब्रह्माकुमारीज गुजरात जॉन डायरेक्टर राजयोगिनी बीके भारती दीदी जी, मुंबई सांताक्रुज के बीके मीरा दीदी जी, अहमदाबाद के अमर बहन, रविरत्न सेवाकेंद्र के बीके नलिनी बहन, रामकृष्ण मिशन के स्वामी प्रणवार्थनंदजी उपस्थित रहे, साथ ही साथ शहर के गणमान्य विभूतियां भी उपस्थित रहे |
पवित्र होलीहंस युगलों ने अपने अवगुणों को हवन कुंड में आहुति देकर देवी मूल्य को अपने जीवन में कायम रखने का प्रण लिया।
निर्विकारी और निर्व्यसनी जीवन से अन्य को प्रेरणादाई बनने का दृढ संकल्प लिया।
कुमारो ने नृत्य द्वारा मात पिता को वंदन करते पूरे वातावरण को भावनात्मक बना दिया |
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पवित्र होली हंस युगलमूर्त की त्याग – तपस्या और पवित्रता का भव्य रूप से सम्मान।
60 युगल महानुभावों के वरद हस्तो से शांति, प्रेम, विश्वास, सद्भावना का दीपज्योति प्रगट किया
2500 भाई बहनों ने विश्व शांति – सद्भावना की मंगल कामना करते समस्त वातावरण को पवित्र संकल्पों से ऊर्जावान बनाया।








