बेंगलोर,कर्नाटक: ब्रह्माकुमारीज के कोरामंगला सेवाकेंद्र द्वारा कोरामंगला इंडोर स्टेडियम में सुप्रसिद्ध मोटिवेशनल स्पीकर बी. के. शिवानी दीदी का It’s Time! Check, Change, Become. कार्यक्रम में खेल जगत के सर्वोच्च सम्मान मेजर ध्यानचंद खेल रत्न अवॉर्ड से सम्मानित पद्मश्री धनराज पिल्ले ने शिवानी दीदी से मुलाकात की। इस अवसर पर बी. के. डॉ. दीपक हरके उपस्थित थे ।