आगरा,उत्तर प्रदेश। फतेहाबाद रोड स्थित एसएनजे गोल्ड में बृहस्पतिवार को ब्रह्माकुमारीज “गैलरी ऑफ स्पिरिचुअल लव एंड विजडम”, आगरा द्वारा / सूरसदन में ब्रह्माकुमारीज “गैलरी ऑफ स्पिरिचुअल लव एंड विजडम”, आगरा तथा रोटरी क्लब आगरा ग्रेस द्वारा ‘भाग्य की कलम आपके हाथ में है’ विषय पर एक मोटिवेशनल क्लास का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन उत्तर प्रदेश महिला आयोग की अध्यक्ष बबिता चौहान, मुख्य वक्ता बीके शिवानी बहन, और बीके मधु बहन दीप प्रज्ज्वलित करके किया।
1. राजयोगिनी दादी जानकी को श्रद्धांजलि:
कार्यक्रम की शुरुआत में, ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विवि के सभी सदस्य और उपस्थित लोग श्रद्धा भाव से राजयोगिनी दादी जानकी को शरणजली अर्पित करते हुए उन्हें याद किया। दादी जानकी का जीवन और उनके योगदान को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
2. स्वागत नृत्य:
इसके बाद कालंदी इंस्टीट्यूट के बच्चों द्वारा एक स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया गया
. दीप प्रज्ज्वलन और कैंडल लाइटिंग:
कार्यक्रम का औपचारिक शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन से किया गया।
4. बीके शिवानी का संबोधन:


मुख्य वक्ता बीके शिवानी बहन ने अपने संबोधन में कहा, “आपका भाग्य आपके कर्म और फैसलों पर निर्भर करता है। ‘भाग्य की कलम आपके हाथ में है’ का अर्थ है कि आप अपनी जिंदगी की कहानी खुद लिख सकते हैं। जीवन में क्या करना है, यह निर्णय आपके हाथ में है। आपके कर्मों का आपके जीवन पर सीधा असर पड़ता है।”
भाग्य और कर्म के गहरे संबंध को समझाया और कहा कि हमारा भाग्य हमारे कर्मों और फैसलों पर निर्भर करता है। उ
उन्होंने स्पष्ट किया कि सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाना जीवन को सरल और शांतिपूर्ण बनाता है। हमारे विचार, शब्द और व्यवहार का सीधा प्रभाव हमारे जीवन पर पड़ता है। यदि हम कड़वाहट या नकारात्मकता से दूर रहकर दूसरों से अच्छे व्यवहार करते हैं, तो वही सकारात्मक ऊर्जा हमारे पास लौटकर आती है।
बीके शिवानी दीदी ने कहा कि मेडिटेशन और आध्यात्मिक साधना से हम अपनी आंतरिक शक्ति को पहचान सकते हैं, जिससे मानसिक शांति और आत्मविश्वास बढ़ता है। रात को सोने से पहले 15 मिनट अपने मन को शांत करने के लिए समय निकालने की सलाह दी।
उनका यह भी कहना था कि हमारे अच्छे कर्मों का पुण्य हमें ही मिलता है, और हम जो भी करते हैं वह हमारे भाग्य का निर्माण करता है। उन्होंने कहा कि कर्मों में दिखावा नहीं करना चाहिए, क्योंकि दान की सबसे महत्वपूर्ण बात उसकी भावना होती है, न कि बाहरी प्रदर्शन।
बीके शिवानी दीदी ने यह भी बताया कि ईश्वर किसी का भाग्य खराब नहीं लिखता। हमारी समस्याएं और कठिनाइयां हमारे पिछले कर्मों का परिणाम होती हैं, और भगवान हमें उन गलतियों को सुधारने का अवसर देता है।
अंत में, उन्होंने कहा कि अगर हमें यह पता हो कि हमारा अगला क्षण आखिरी हो सकता है, तो हमें तुरंत अपनी गलतियों के लिए माफी मांगकर अपनी शुरुआत करनी चाहिए। जीवन में सुधार और सही दिशा में चलने का समय अब है।
5. मुख्य अतिथियों के नाम:
कार्यक्रम में शामिल प्रमुख अतिथियों में थे:
- महापौर हेमलता दिवाकर
- डॉ. बबीता सिंह
- डॉ. रंजना बंसल
- डॉ. नरेंद्र मल्होत्रा
- पूरन डावर
- जितेंद्र चौहान
- संस्थापक अध्यक्ष डॉ. जयदीप मल्होत्रा
- सचिव आशु मित्तल
6. कार्यक्रम में उपस्थित ब्रह्माकुमारी – बीके मधु बहन, बीके माला बहन,बीके दर्शना बहन, बीके ममता बहन,बीके संगीता बहन
7. कार्यक्रम का समापन:
कार्यक्रम का समापन डॉ. नीतू चौधरी, डॉ. नीलम मेहरोत्रा, और अन्य प्रमुख सदस्यों द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। इस दौरान, सभी ने एकता और शांति की कामना करते हुए कार्यक्रम का समापन किया और अपने जीवन को बेहतर बनाने के लिए नए संकल्प लिए।





