सटाना,महाराष्ट्र: 7 अप्रैल 2025 विश्व स्वास्थ्य दिवस के उपलक्ष में ब्रह्माकुमारी, स्वराधना और हैप्पी हार्ट ग्रुप ने संयुक्त रूप से प्रोग्राम रखा जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में मालेगांव से आदरणीय डॉक्टर उज्जवल कापडनीस , बी.के. अंजूलता बहन बी.के. सोनू बहन, स्वराधना ग्रुप के अध्यक्ष कीर्ति भांगड़िया उपस्थित थे । पहले सभी का स्वागत कर फिर दीप प्रज्वलंकर प्रोग्राम की शुरुआत की गई । डॉ उज्जवल भाई ने सभी को स्वस्थ रहने के टिप्स देते हुए कहां कि अपने रोज के भोजन में शक्कर, दूध, नमक और घी ,तेल का उपयोग कम से कम करें तथा रोज की दिनचर्या में एक्सरसाइज तथा राजयोग मेडिटेशन का समावेश करें और फास्ट फूड खाने से स्वयं भी बचे तथा अपने बच्चों के भविष्य को भी बचाएं और स्वस्थ करें । परमात्मा के गीतों पर एक्सरसाइज भी कराई तथा गाइडेड मेडिटेशन भी कराया । बी.के. अंजूलता बहन ने सभी का मेडिटेशन कोर्स करने के लिए आवाहन किया तथा कीर्ति भांगडीया को ईश्वरीय सौगात तथा प्रसाद दिया।








