दिल्ली: त्यागी, तपस्वी, लौकिक एवं अलौकिक का संतुलन रखने वाले, यज्ञ रक्षक, यज्ञ स्नेही राजयोगी भ्राता संजीव गुप्ता भाईजी ने 16 अप्रैल 2025 को दोपहर 3:35 पर अपने निज आवास (बृजविहार, देहली) में बापदादा की गोद ली। आपका लौकिक जन्म 5 मार्च 1961 को हुआ था । आप 27 वर्षों से ज्ञान में चल रहे थे, कुछ समय से आप अस्वस्थ थे ।
आप वर्तमान में उत्तर भारत के आई.टी. विंग के कोऑर्डिनेटर थे । आप इंडिया आई. टी. टीम के फाउंडिंग मेंबर भी थे। आपने शुरू से ही यज्ञ के कई प्रोजेक्ट्स में पूरा सहयोग दिया। उत्तर भारत के अनेक शहरों में आई.टी. की सेवाओं को आगे बढ़ाया। आपने अपना सम्पूर्ण अलौकिक जीवन ईश्वरीय सेवाओं में सफल किया और हरेक आत्मा को उमंग उत्साह के पंख देकर आगे बढ़ाया।
17 अप्रैल 2025 को संपूर्ण विधि विधान से दिल्ली जोन आई.टी. टीम एवं संबंधित सेवाकेंद्र की प्रभारी विशेष बहनों की उपस्थिति में आपके शरीर का अंतिम संस्कार किया गया ।
आपकी समर्पित सेवा, दिव्य गुण और यज्ञ में अथक योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा । ऐसी महान आत्मा को ईश्वरीय परिवार की तरफ से भावपूर्ण स्नेहांजलि, श्रद्धांजलि ।


