रीवा,मध्य प्रदेश: प्रजापिता ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय रीवा में एक राष्ट्रीय नशा मुक्त संकल्प कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम में महाराष्ट्र,राजस्थान ,उत्तर प्रदेश ,मध्य प्रदेश से विभिन्न विशिष्ट प्रतिनिधियों ने सहभागीता की। जिसमें सबसे अधिक संख्या में 25 प्रतिनिधि महाराष्ट्र से पधारे। बीके शालिनी बहन, बी के संगीता वहन , बीके अनुसुइया वहन तथा राजस्थान बीके रमेश कुमार, बीके महेश कुमार , मध्य प्रदेश में नशा मुक्त भारत की ब्रांड एंबेसडर बी के दीपक तिवारी प्राचार्य , ब्रह्मा कुमारीज संस्थान रीवा ओर से बीके नम्रता बहन , बीके ज्योति बहन , बीके शांति बहन , बीके सुभाष भाई , बीके सतेंद्र भाई , बीके पीयूष भाई विशेष रुप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम में शामिल सभी विशिष्ट प्रतिनिधियों ने नशा मुक्त भारत बनाने का अपना पूर्ण संकल्प दोहराया। उपस्थित सभी प्रतिनिधियों ने संकल्प किया कि हम सभी एक जुट होकर भारत को नशा मुक्त बनाएंगे । बीके सुभाष आभार व्यक्त किया।








