सांकरा(जोंक) ,छत्तीसगढ़ : प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय सांकरा(जोंक) में दिनांक 13 अप्रैल 2025 दिन रविवार को ब्रह्माकुमारीज़ संस्था के द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 के सांकरा मण्डल के समस्त नवनिर्वाचित सादस्यों का भव्य रूप से “स्नेह मिलन एवं सम्मान समारोह” का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ बसना क्षेत्र के विधायक भ्राता सम्पत अग्रवाल, सराईपाली सेवा केंद्र प्रभारी बी. के. अहिल्या दीदी, सांकरा सेवा केंद्र प्रभारी बी. के. नंदिनी दीदी एवं सम्माननीय अतिथियों के द्वारा किया गया।
सांकरा(जोंक): समस्त नवनिर्वाचित सादस्यों का भव्य रूप से “स्नेह मिलन एवं सम्मान समारोह” का आयोजन किया गया
RELATED ARTICLES



