हिसार,हरियाणा: बालसमंद रोड स्थित ब्रह्माकुमारीज़ पीस पैलेस, हिसार सेवा केंद्र पर एक विशेष स्नेह मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें हरियाणा के माननीय मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी जी ने मुख्य अतिथि के रूप में सहभागिता की। उनके साथ हरियाणा सरकार के कैबिनेट मंत्री श्री रणवीर गंगवा जी, नलवा से विधायक श्री रणधीर पनिहार जी, हांसी विधायक श्री विनोद भयाना जी, हिसार मेयर श्री पोपली जी, तथा हिसार ज़िला बीजेपी अध्यक्ष भी इस कार्यक्रम में पधारे।
ब्रह्माकुमारीज़ हिसार सेवा केंद्र की इंचार्ज ब्रह्माकुमारी राजयोगिनी रमेश बहन जी एवं ब्रह्माकुमारी अनीता बहन जी ने सभी विशिष्ट अतिथियों का आत्मीय स्वागत किया तथा स्मृति चिन्ह भेंट कर सभी अतिथि गण का सम्मान भी किया गया। इस स्नेह मिलन कार्यक्रम के दौरान माननीय मुख्यमंत्री जी ने ब्रह्माकुमारीज़ संस्था द्वारा समाज के नैतिक और आध्यात्मिक उत्थान हेतु किए जा रहे सेवाकार्यों की सराहना की। उन्होंने विशेष रूप से संस्था के अनुशासन, मूल्यनिष्ठ और जनकल्याण की भावना की प्रशंसा करते हुए ब्रह्माकुमारीज़ के मुख्यालय (माउण्ट आबू) आने की इच्छा भी व्यक्त की।
कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों को संस्था की ओर से शुभकामनाएं दी गईं, राजयोग ध्यान के महत्व से अवगत कराया गया तथा भविष्य में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में सहभागिता हेतु उन्हें सप्रेम निमंत्रण भी प्रदान किया गया।






