राष्ट्रीय हथकरघा दिवस पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया

0
224

रीवा,मध्य प्रदेश। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय शांति धाम जिला रीवा मे राष्ट्रीय हथकरघा दिवस पर आजादी के अमृत महोत्सव से  स्वर्णिम  भारत की ओर 7 अगस्त 2022 को मेरा देश मेरी जान मेरी संस्कृति मेरी पहचान के अंतर्गत राष्ट्रीय हथकरघा दिवस पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में शमशान की शेती संचालिका राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी निर्मला बहन जी ने उपस्थित जन समुदाय से भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए अपनी संस्कृति की गौरवशाली परंपरा को पुनर प्रतिस्थापित करने के लिए भारतीय परिधान और भारत में निर्मित परिधान को उपयोग में लाने के लिए जागरूक किया गया। वही संस्थान के मुख्य प्रवक्ता रीवा क्षेत्र के नशा मुक्ति अभियान के नोडल निवेशक राजयोगी बीके प्रकाश भाई  ने इस अवसर पर न केवल खादी ग्राम उद्योग को बढ़ावा देने हेतु प्रतिज्ञा कराई गई अपितु पर्यावरण संरक्षण हेतु सघन वृक्षारोपण अभियान के माध्यम से अधिक से अधिक वृक्षारोपण कार्य करने वालों को ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय में पुरस्कृत करने की प्रतिबद्धता को फिर से दोहराया। कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य सदस्यों में बीके नम्रता बहन, बीके प्रमोद भाई, सीपी मालवीय, प्रोफेसर उषा किरण भटनागर  सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे। मंच का संचालन बी के बिंदु बहन ने किया।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें