दिल्ली-नरेला: ब्रह्मकुमारीज पाना उद्यान की ओर से नवनिर्मित सद्भावना भवन का भव्य उद्घाटन – मुख्य अतिथि के रूप में राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी चक्रधारी दीदी जी के द्वारा किया गया । इस कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि के रूप में नरेला वार्ड-२ से निगम पार्षद- आदरणीय दिनेश भारद्वाज जी, । भ्राता राजेंद्र सिंगल जी-प्रमुख समाज सेवक एव महामंत्री ( भारत माता कल्याण प्रन्यास),समुंदर सिंह कंडेरा (अतिरिक्त अध्यक्ष- कांग्रेस सेवा दल , दिल्ली नगर निगम मजदूर कांग्रेस ट्रेड यूनियन) आदि अनेक गणमाननीय लोग मौजूद रहे ।केंद्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी गीता बहन जी ने आए हुए सभी अतिथियों का पटका, शील्ड देकर सम्मानित किया । आदरणीय राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी चक्रधारी दीदी जी ने बुजुर्गों का सम्मान और परिवार में नैतिक मूल्यों को अपनाने की आवशकता पर बल दिया । उन्होंने कहा कि आत्मचिंतन और राजयोग के अभ्यास के बिना विश्व शांति संभव नहीं है । अनेक लोगों ने कार्यक्रम में भाग लिया और अपने जीवन को श्रेष्ठ बनाने के लिए संकल्प भी लिया । मधुबन ज्ञान सरोवर से आए हुए ब्रह्माकुमार रामकिशन भाई जी ने सबको योग के द्वारा शांति की अनुभूति करवाई ।








