धड़गांव, महाराष्ट्र। विधायक श्री आमश्या पाडवी से मुलाकात कर उन्हें ओम शांति मीडिया पत्रिका भेंट करते और प्रसाद देते हुए बी. के. सरिता बहन, साथ में श्री विजय पराड़के जिला परिषद सदस्य, श्री धना पाटिल नगर पंचायत अध्यक्ष और बी. के .गोविंद हुरेज सर।
इस अवसर पर बी के सरिता बहन ने धडगाव क्षेत्र में हो रही सेवाओं से अवगत कराया। व्यसन मुक्ति और हर वर्ग की सेवाओं की जानकारी दी।







