रक्सौल,बिहार। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय रक्सौल सेवा केंद्र द्वारा सुंदरपुर लेप्रोसी हॉस्पिटल में मरीजों को रक्षा सूत्र बांधी गई । समाज एवं घर परिवार से उपेक्षित कुष्ठ रोगियों ने ब्रह्माकुमारी बहनों के आत्मीयता, स्नेह एवं प्यार को देख विभोर हो गए । सेवा केंद्र प्रभारी बीके ज्ञानू बहन के नेतृत्व में सेवा केंद्र की अन्य बहन भाइयो ने सभी कुष्ठ रोगी भाइयों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधकर उन्हें तिलक लगाया तथा अपने हाथों बनाई टोली प्रसाद खिलाया। बहनों ने सभी भाइयो को शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की। प्यार और स्नेह भरे रक्षासूत्र बांधने के दौरान सभी बहनों ने परमात्मा का परिचय भी दिया और उनको दिल की गहराई से परमात्मा को याद करने को कहा। बीके ज्ञानू बहन ने कहा कि परम पिता शिव बाबा हम सबके पिता है और कोई भी पिता अपने बच्चे को दुख नही देता है।शिव बाबा कल्याणकारी है और धरा पर उनका अवतरण हो चुका है। वे दुख हरने ही आये है। बहनों के आत्मिक भाव युक्त ईश्वरीय संदेश सुनकर मरीजों को काफी शांति की अनुभूति हुई। बहनों ने सभी रोगियों से ओम शांति का उच्चारण भी तीन बार कराया साथ -साथ कहा कि भगवान को याद करने से सभी रोगों से मुक्ति मिलती है। अनोखे अलौलिक रक्षा सूत्र बांधने में साथ थी बीके मंजू,बीके प्रीति,बीके उषा, ,बीके सरस्वती,बीके नीलेश भाई,बीकेअमन, बीके. छोटेलाल भाई ।
भारत नेपाल सीमा पर सुंदरपुर लिटिल फ्लावर लेप्रोसी हॉस्पिटल में मरीजों को ब्रह्माकुमारी बहनों द्वारा रक्षा सूत्र बांधी गई
RELATED ARTICLES




