मुख पृष्ठराज्यमध्य प्रदेश।अलीराजपुर: ब्रह्माकुमारीज परिवार ने मोमबत्ती जलाकर, मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की

अलीराजपुर: ब्रह्माकुमारीज परिवार ने मोमबत्ती जलाकर, मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की

अलीराजपुर,मध्य प्रदेश। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय दीपा चौकी पर स्थित सभागृह में जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में जान गंवाने वाले पर्यटकों को मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की एवं घायल पर्यटकों के जल्दी स्वस्थ होने की कामना भी की। इस आतंकी हमले मे शरीर छोड़ने वाली पर्यटकों, घायल हुए लोगों के प्रति भावना व्यक्त करते हुए ब्रह्मा कुमार नारायण भाई ने बताया हमारे हर विचार जो उनके लिए जो करते हैं वह ऊर्जा, तरंगे बनकर उन तक पहुंचाते हैं । हमारी आध्यात्मिक ऊर्जा उन्हें भीतर की शांति शक्ति स्थिरता प्रदान करती है । इस दुखद घटना में ब्रह्माकुमारी परिवार द्वारा एक साथ मोमबत्ती जलाकर शांति व शक्ति के वाइब्रेशन प्रदान कर भाविभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की और 5 मिनट का मौन धारण किया गया। इस अवसर पर ब्रह्माकुमारी प्रतिभा बहन ने बताया कि हम परमात्मा से प्रार्थना करते हैं कि जिन भी आत्माओं ने इस देह का त्याग किया उन आत्माओं के प्रति व उनके परिवारों को ईश्वर शक्ति प्रदान करें जिससे उन आत्माओं को इस दुखद घटना में उनकी पीड़ाएं दर्द कम हो सके। उनको सहनशक्ति व हिम्मत प्रदान करें। राज्यों के संयुक्त अभ्यास से सभी ने परमात्मा से शक्ति लेकर उन आत्माओं तक अपनी शांति शक्ति की किरणें प्रसारित की। इस अवसर पर हम और पूरा देश आपके साथ है।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments