पतरातू , झारखण्ड। ब्रह्माकुमारीज राजयोग मेडिटेशन सेवाकेंद्र बी4, रोड नंबर 8 ,रामगढ़ द्वारा CISF कैम्पस में और पतरातू विधुत वितरण निगम लिमिटेड के हास्पीटल कैंपस में “तनावमुक्त जीवन शैली” विशेष पर कार्यक्रम रखा गया।
ब्रह्माकुमारीज मुख्यालय माउंट आबू से आए बीके प्रकाश ने कहा कि हम छोटी-छोटी गलतियों पर अटेंशन देकर हम तनाव मुक्त जीवन जी सकते। छोटी-छोटी बातों में क्रोध ना करें क्योंकि इससे हमारा ही मन की शक्ति नष्ट होती है और हम दूसरों की गलतियों की सजा स्वयं को दुखी करके देते हैं परेशान करके देते हैं इसलिए ऐसा हमें कभी भी गलती नहीं करनी चाहिए। राजयोग मेडिटेशन एक ऐसा माध्यम है जिससे हम सहज ही गलतियों को स्वीकार करते हैं और उसे ठीक करने का दृढ़ संकल्प करते हैं तो हमारे सभी रिश्ते ठीक हो जाते हैं सभी से प्रेम व्यवहार हो जाता है और हम जीवन में सुख और शांति से मिलकर रहते हैं। और राजयोग के प्रयोग से हम सहज ही समस्याओं को समाधान कर सकते। नजदीकी सेवा केंद्र में निशुल्क राजयोग मेडिटेशन सिखाया जाता है आप आकर इसका लाभ ले सकते हैं।
आगे उन्होंने अस्पताल के अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि सर्वप्रथम स्वयं को स्वस्थ रखना होगा और सबसे बड़ी स्वास्थ हमारे मानसिक स्वास्थ्य है,इसे बनाए रखें के लिए राजयोग मेडिटेशन का अभ्यास अत्यावश्यक है। जब हम स्वयं ठीक होते हैं तो हम मरीजों को सही इलाज कर पाते हैं और मरीजों को भी सही निर्णय पाते हैं । आगे उन्होंने कहा स्नेह की शक्ति भी हर कार्य को सहज कर देती है।
कार्यक्रम में सीआईएसएफ के अधिकारी संजीव कुमार सद्दी सहित लगभग 50 जवान एवं PVUNL हॉस्पिटल के सीएमओ डॉक्टर तन्मय मिश्रा, डॉक्टर अमित बंसल डॉक्टर अमित गिल डाक्टर सेरेना आदि सहित 25 कर्मचारी उपस्थित थे।
बीके रामदेव और बीके नवीन ने संस्था का परिचय दे राजयोग मेडिटेशन का अभ्यास कराया।
यह कार्यक्रम वरिष्ठ राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी अंजू दीदी के निर्देशन में सम्पन्न हुआ।








