विराटनगर,नेपाल: ब्रह्माकुमारीज द्वारा नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत दो स्कूलों में जागरूकता सत्र आयोजित किए गए। पहला सत्र सुबह शिखा दीप स्कूल में हुआ, जिसमें 655 प्रतिभागियों (635 बच्चे) ने भाग लिया। दूसरा सत्र दोपहर में वाल्मीकि बोर्डिंग स्कूल में आयोजित हुआ, जिसमें 268 प्रतिभागी (255 बच्चे) शामिल हुए। कार्यक्रम में बच्चों को विभिन्न प्रकार के नशों की जानकारी दी गई और यह बताया गया कि कैसे वे ध्यान, सकारात्मक सोच और स्वस्थ जीवनशैली को अपनाकर इनसे बच सकते हैं। बच्चों को यह समझाया गया कि अच्छी आदतें न केवल उन्हें मानसिक और शारीरिक रूप से मजबूत बनाती हैं, बल्कि समाज को भी सशक्त बनाती हैं। अंत में सभी बच्चों ने जीवन भर नशामुक्त रहने की शपथ ली और आत्म-नियंत्रण का संकल्प लिया।







