रीवा,मध्य प्रदेश : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के आगमन पर रीवा में एक सिरिजन ऐप का शुभारंभ किया गया। इसके अलावा रीवा संभाग स्थित समस्त रीवा संभाग के गणमान्य जन के साथ एक संवाद का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। इसके साथ आध्यात्मिक द्वारा समस्याओं के निवारण के लिए राजयोगिनी बी.के. निर्मला दीदी एवं बी.के. प्रकाश भाई जी को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया, इस कार्यक्रम में रीवा जिले के सांसद, समस्त विधायक एवं भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष सहित मात्र 30 विशिष्ट गणमान्य जन्म उपस्थित रहे। इस अवसर पर बी.के.निर्मला दीदी ने बताया की आध्यात्मिक चिंतन व मेडिटेशन से सभी समस्याओं पर विजय प्राप्त की जा सकती है।




