मुख पृष्ठराजस्थानमाउंट आबूआबू रोड: ब्रह्माकुमारी के मुख्यालय शांतिवन और आनंद सरोवर में “Medical Wing”...

आबू रोड: ब्रह्माकुमारी के मुख्यालय शांतिवन और आनंद सरोवर में “Medical Wing” द्वारा नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत दो सत्र आयोजित किए गए

आबू रोड, राजस्थान। ब्रह्माकुमारी के मुख्यालय शांतिवन और आनंद सरोवर में “Medical Wing” द्वारा नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत दो सत्र आयोजित किए गए, जिनमें कुल 3660 प्रतिभागियों ने भाग लिया। शांतिवन में दिल्ली और आगरा से आए 2700 प्रतिभागियों को ध्यान और सकारात्मक जीवनशैली के माध्यम से नशे से बचने के उपाय बताए गए। आनंद सरोवर में नेपाल, काठमांडू, नबरंगपुर, सिलीगुड़ी, अमलनेर, सिवनी और सेरिया से आए 960 प्रतिभागियों को जागरूक किया गया। सत्रों में यह समझाया गया कि ध्यान न केवल मानसिक शांति देता है, बल्कि आत्मबल बढ़ाकर नशे की आदत से बाहर निकलने में सहायक होता है। अंत में सभी प्रतिभागियों ने जीवन भर नशे से दूर रहने की शपथ ली और अपने परिवार व समाज को भी नशा मुक्त बनाने का संकल्प किया।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments