आगरा,उत्तर प्रदेश: आर्ट गैलरी म्यूज़ियम परिसर में मातृ दिवस के पावन उपलक्ष्य पर एक विशेष आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सभी महिलाओं का सादर सम्मान किया गया तथा विविध प्रेरणादायक गतिविधियों के माध्यम से नारी शक्ति को जागरूक और सशक्त रूप में प्रस्तुत किया गया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि रही शहीद कैप्टन शुभम गुप्ता की माता जी, जिन्होंने अपने भावुक व प्रेरणादायक विचार साझा करते हुए मातृत्व, बलिदान और नारी की आंतरिक शक्ति पर प्रकाश डाला।
सेवा सदन संस्था की संचालिका मधु कश्यप जी ने भी अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि किस प्रकार वे वर्षों से बुज़ुर्गों की सेवा में समर्पित हैं, और कैसे यह सेवा उन्हें आंतरिक शांति एवं संतोष प्रदान करती है।
इस अवसर म्यूज़ियम इंचार्ज बी.के. मधु बहन, माला बहन एवं बी.के. संगीता बहन, साधना बहन ने नारी की महिमा पर प्रकाश डालते हुए बताया कि किस प्रकार नारी परिवार की धुरी होती है और बच्चों में संस्कार भरने में उसकी अहम भूमिका होती है।
बी.के. संगीता बहन ने विभिन्न रोचक एक्टिविटीज़ के माध्यम से महिलाओं में उत्साह, उमंग एवं आत्मबल का संचार किया तथा ज्ञान, योग एवं परमात्मा के परिचय द्वारा उन्हें आंतरिक शक्ति से जोड़ने का कार्य किया।
बी.के. गीता बहन ने राजयोग मेडिटेशन का अभ्यास करवाया, जिससे महिलाओं ने मानसिक शांति व आत्मिक जागरूकता की अनुभूति की।
कार्यक्रम में समाज सेवा से जुड़ी अनेक महिलाओं ने भी भाग लिया और अपने अनुभव साझा किए। पूरे आयोजन का उद्देश्य नारी के आत्म-सम्मान, आध्यात्मिक उत्थान एवं समाज में उसकी प्रेरणादायक भूमिका को रेखांकित करना रहा। अंत में सभी उपस्थितों ने ॐ ध्वनि के उच्चारण के साथ आंतरिक शांति एवं सकरात्मकता का अनुभव किया









