मुख पृष्ठराज्यमहाराष्ट्रबुलढाणा: ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय सेवा केंद्र पर मीडिया कर्मियों का स्नेह...

बुलढाणा: ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय सेवा केंद्र पर मीडिया कर्मियों का स्नेह मिलन समारोह संपन्न

बुलढाणा ( महाराष्ट्र): प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय, एकता नगर, बुलढाणा के मीडिया विंग के अंतर्गत एक मीडिया स्नेह मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इन कार्यक्रमों में बुलढाणा शहर और आसपास के क्षेत्रों के प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकारों को आमंत्रित किया गया था। इस कार्यक्रम की शुरुआत सेवा केंद्र पर पहुंचे पत्रकारों का तिलक व गुलाब के फूल देकर स्वागत किया गया। तत्पश्चात कार्यक्रम अध्यक्ष ब्रह्माकुमारी उर्मिला दीदी ने अपने ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय का परिचय दिया। भारत-पाक युद्ध से उत्पन्न तनावपूर्ण स्थिति में हम किस प्रकार ईश्वरीय ज्ञान एवं राजयोग ध्यान के माध्यम से स्वयं को स्थिर कर सकते हैं, इसकी जानकारी सभी को दी गई। इसके साथ ही एक वीडियो क्लिप के माध्यम से सभी को संस्था से परिचित कराया गया तथा महापरिवर्तन की एक वीडियो क्लिप भी दिखाई गई कि किस प्रकार इस सृष्टि का महापरिवर्तन होने जा रहा है।

डॉ. लता भोसले ने प्रोजेक्टर के माध्यम से बताया कि किस प्रकार हमारे शरीर के अंग हमारे गुणों से संबंधित हैं। उन्होंने यह भी बताया कि यदि हम उन गुणों को विकसित करें तो इसका हमारे शरीर पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है। इन कार्यक्रमों में शामिल कुछ पत्रकारों ने अपने विचार व्यक्त किये। साथ ही मीडिया कॉन्फ्रेंस के लिए माउंट आबू गए लक्ष्मीकांत बागड़े, अरुण जैन, प्रो. ज्योति पाटिल ने सभी पत्रकारों के साथ अपने अनुभव साझा किए। इस दौरान पहलगाम में हुए कायराना आतंकवादी हमले में मारे गए निर्दोष लोगों को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। इन कार्यक्रमों में भाग लेने वाले सभी पत्रकारों के लिए दिव्य प्रसाद के रूप में ब्रह्माभोजन की व्यवस्था की गई थी। तत्पश्चात कार्यक्रम के अंत में ब्रह्माकुमारी विद्यालय अध्यक्ष  

ब्र. कु. उर्मिला दीदी और ब्रह्माकुमारी पूनम दीदी ने सभी को दिव्य संदेश के रूप में उपहार दिए। ब्रह्माकुमारी उर्मिला दीदी ने उपस्थित सभी पत्रकारों को राजस्थान के माउंट आबू में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय मीडिया सम्मेलन में आने का निमंत्रण भी दिया।इसके साथ ही हमारे स्थानीय ब्रह्माकुमारीज सेवा केन्द्र पर तीन दिवसीय राजयोग शिविर का आयोजन किया गया है तथा सभी पत्रकारों से इस शिविर का लाभ उठाने की अपील की गई है। कार्यक्रम का संचालन भरत काटकर ने किया और धन्यवाद ज्ञापन सुशांत सुरुशे ने दिया।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments