तिनसुकिया,असम: विश्व में मदर्स डे मनाया गया, ब्रह्माकुमारीज के रिट्रीट सेंटर में भी मातृ दिवस मनाया गया यहां विशेष आमंत्रित 25 माताएं जिसमें सभी विशेष पदाधिकारी ही थे वह पधारे कार्यक्रम बहुत ही सुंदर रूप से डिजाइन किया गया था कार्यक्रम के शुरुआत में बीके लीला दीदी ने शब्दों के द्वारा सभी का स्वागत किया उसके पहले सभी माताओ को गमछा पहनाकर तथा बैज लगाकर स्वागत तथा सम्मान किया गया तत्पश्चात बीके रजनी दीदी ने थीम पर अपना वक्तव्य दिया, थीम है सुखी और स्वस्थ परिवार के लिए माताओ की भूमिका ।बीके कल्याणी बहन ने प्रोग्राम को बहुत ही सुंदर तरीके से अंत तक ले गए उन्होंने एक्टिविटीज भी कराई और कमेंट्री के द्वारा राजयोग अभ्यास भी कराया।बीके लीला बहन ने संस्था का परिचय दिया बीके बहन और भाइयों ने डांस किया और गाना भी गाया ।अंत में बीके सुमन बहन ने सभी को धन्यवाद दिया माताओ को प्रोग्राम बहुत अच्छा लगा उन्होंने अपना अनुभव भी सुनाया और फिर आने के लिए अपना विचार प्रकट किया। अंत में माताओ को ईश्वरीय उपहार तथा टोली भी दी गई।















