मुख पृष्ठराज्यमेघालयशिलांग (मेघालय): नशा मुक्त भारत अभियान का भव्य उद्घाटन माननीय राज्यपाल मेघालय श्री...

शिलांग (मेघालय): नशा मुक्त भारत अभियान का भव्य उद्घाटन माननीय राज्यपाल मेघालय श्री C. H. विजय शंकर जी के कर कमलों द्वारा सम्पन्न हुआ

शिलांग (मेघालय): प्रजापिता ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के तत्वावधान में नशा मुक्त भारत अभियान का भव्य उद्घाटन माननीय राज्यपाल मेघालय श्री C. H. विजय शंकर जी के कर कमलों द्वारा सम्पन्न हुआ। उन्होंने झंडा दिखाकर नशा मुक्ति रथ तथा कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया।

इस अवसर पर श्री B. D. R. तिवारी, कमिश्नर एवं सचिव (राज्यपाल सचिवालय), ने स्वागत भाषण देते हुए सभी अतिथियों का अभिनंदन किया और मेघालय राज्य में व्याप्त नशीली दवाओं की समस्या पर विस्तृत जानकारी दी।

डॉ. बनारसी लाल शाह ने अपने कीनोट संबोधन में नशा मुक्त भारत अभियान की रूपरेखा प्रस्तुत की और ब्रह्माकुमारीज संस्था द्वारा देशभर में की जा रही सेवाओं की जानकारी दी।

राज्यपाल महोदय ने अपने प्रेरणादायक वक्तव्य में अभियान की सफलता के लिए शुभकामनाएं व्यक्त की और कहा कि मेघालय को नशा मुक्त बनाना उनकी सरकार का प्राथमिक लक्ष्य है। इसके लिए सभी संबंधित पक्षों को संगठित होकर कार्य करना होगा। उन्होंने ब्रह्मा कुमारी संस्था द्वारा देशभर में की जा रही सेवाओं की सराहना की और कहा कि सहयोगी संस्थाओं के साथ मिलकर ड्रग्स की समस्या को हल करने की दिशा में मेघालय एक आदर्श राज्य बन सकता है।

टेक्निकल सेशन में ब्रह्मा कुमारीज की ओर से डॉ. गोमती अग्रवाल ने विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में लागू की जाने वाली 8-पॉइंट प्लान की विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने तंबाकू, गुटखा और अन्य व्यसनों से होने वाले शारीरिक और मानसिक नुकसान को वैज्ञानिक आधार पर समझाया। विशेष रूप से उपस्थित छात्रों को दोस्तों के दबाव में न आने और “Learn to Say No to Drugs” की तकनीक पर मार्गदर्शन दिया।

डॉ. अग्रवाल ने इस समस्या से उबरने हेतु 4-पॉइंट स्ट्रैटेजी प्रस्तुत की:

  1. तलब लगने पर दवाओं का प्रयोग,
  2. घरेलू उपायों का सहारा,
  3. भावनात्मक बुद्धिमत्ता (Emotional Intelligence) का विकास,
  4. तथा राजयोग मेडिटेशन का अभ्यास।

उन्होंने बताया कि इन उपायों के माध्यम से व्यक्ति आसानी से नशे की आदत से मुक्त हो सकता है।

अंत में, ब्रह्माकुमारीज द्वारा देशभर में की जा रही सेवाओं का एक प्रेरणादायक वीडियो भी प्रदर्शित किया गया, जिसने उपस्थित जनसमूह को भावविभोर कर दिया।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments