कोरबा, छत्तीसगढ़। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के स्थानीय सेवाकेंद्र जमनीपाली द्वारा डायमंड जुबली भवन में सपनो के रंग नव सृजन के संग निशुल्क 10 दिवसीय आदर्श समर कैंप का आयोजन किया गया है | समर कैंप का उदघाटन पर बिलासपुर की सीनियर हाई स्कूल टीचर बहन शशि भारती, समाजसेवी परविंदर कौर जी, समाजसेवी संगीता पाटनवार जी, ntpc क्लब सदस्य बहन खुशबू श्रीवास्तव जी, बी. के. रुक्मणि दीदी जी, बी.के.बिंदु दीदी जी मुख्य रूप से उपस्थित रहे | शिविर का उदघाटन दीप प्रजवालन कर किया गया | इस अवसर पर स्थानीय सेवाकेंद्र प्रभारी बी. के. बिंदु दीदी जी ने कहा की इस शिविर द्वारा सभी बच्चो को अनेक प्रकार के प्रशिक्षण मैडिटेशन, इंप्रूव सेल्फ कॉन्फिडेंस, आर्ट एंड क्राफ्ट, एरोबिक्स, डांस, सिंगिंग ,कुविज़ कोम्पटीशन और भी कई प्रकार के एक्टिविटीज कराएं जायेंगे जिससे बच्चो का शारीरिक और मानसीक,बोद्धिक और विशेष रूप से आध्यात्मिकता का विकास होगा | शशि भारती जी ने कहा की वर्त्तमान समय में बच्चे हर छेत्र में पारंगत हो जाते है लेकिन आत्म्बल व अध्यातम बल की कमी के वजह से उनकी आत्मसक्ति कम हो जाती है और सही निर्णय नहीं कर पाते है, साथ ही उन्होंने कहा की इस शिविर के माध्यम से बच्चो में आन्तरिक उर्जा भी बढेगी | बी. के. रुक्मणि दीदी जी ने कहा की यह शिविर कई मायनो में बच्चो के लिए लाभकारी है | मैडिटेशन मानव की आवश्यकता हो गयी गयी है छोटे हो या बडे सभी को आजकल डिप्रेशन होता जा रहा है | मैडिटेशन ऐसी कला है जिससे आत्मा के गुणों का सम्पूर्ण विकास होता है | साथ ही उन्होंने नगर के सभी बच्चो से शिविर का लाभ लेने की अपील की है | तपच्चात अन्य अतिथियों ने भी अपनी शुभकामनाये दी | अंत में सभी अतिथियों को ईश्वरीय प्रसाद एवं भेट दिया गया और शिविर के पहले दिन 100 से अधिक बच्चो ने भाग लिया |











