चेन्नई अड्यार,तमिलनाडु: अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस के उपलक्ष्य में ब्रह्माकुमारी केंद्र द्वारा अपोलो स्पेशलिटी हॉस्पिटल, टेयनमपेट में एक संवाद सत्र और गतिविधि का आयोजन किया गया, जिसमें कुल 40 नर्सों ने भाग लिया। इस सत्र का उद्देश्य प्रतिभागियों में आत्म-सम्मान और आत्म-प्रेम की भावना को प्रोत्साहित करना था। सिस्टर विजयलक्ष्मी और सिस्टर धीनाशा ने “स्वयं की सराहना” और “स्वयं से प्रेम” विषय पर प्रेरणादायक संवाद प्रस्तुत किए। इसके साथ ही एक गतिविधि के माध्यम से प्रेम, शांति, साहस, आनंद, करुणा, दया और सम्मान जैसे मूल्यों को प्रदर्शित करने का अवसर भी दिया गया। कार्यक्रम के अंत में सभी को टोली और शुभ आशीर्वाद प्रदान किए गए।





