दिल्ली: पंजाबी बाग के सहज राजयोग शिक्षण केन्द्र ब्रह्मा कुमारीज़ में बड़े धूम धाम से मातृ दिवस मनाया गया। केंद्र की निर्देशिका बीके कोकिला दीदी ने बहुत ही उमंग उत्साह से सभी माताओं को संबोधित करते हुए कहा, हमारा भारत देश भी धरती माता है जिसका सानिध्य से हम सब पलते है । माताओं में दो शक्तियां विशेष रूप से सहन करने सामने की शक्ति से सज्जित शिव शक्तियों ने अनेक परिस्थितियों को चुनौती देख कर विजय प्राप्त की । विशेष अतिथि श्रीमत वंदना जैन (संचालिका ) रिद्धि सिद्धि क्लब , पंजाबी बाग शाखा ने अपनी जीवन कहानी के माध्यम से मां के कई सुखद अनुभव सुनाए। सभी अतिथियों का फूल और बैज द्वारा बीके सुभाषिनी बहन ने स्वागत किया डॉ पूर्णिमा गुप्ता प्रोफेसर ने भी अपनी आध्यात्मिक विचार साझा किया तथा एक भजन भी सुनाया । बीके अनिता बहन ने राजयोग मेडिटेशन का अभ्यास कराया तथा बीके किरण बहन ने मंच का संचालन किया । मीनाक्षी बहन के गीत ने सभी को भावुक कर दिया। बच्चों ने भी कहीं सांस्कृतिक कार्यकम प्रस्तुत किया। सभी के धन्यवाद के साथ प्रभु प्रसाद भी वितरण किया गया ।






