मुख पृष्ठराज्यमध्य प्रदेश।बैतूल: मातृ शक्ति का किया गया सम्मान

बैतूल: मातृ शक्ति का किया गया सम्मान

ब्रह्मकुमारीज भाग्य विधाता भवन बैतूल में सुखी एवं स्वस्थ परिवार के लिए माताओं की भूमिका विषय पर कार्यक्रम का आयोजन

बैतूल,मध्य प्रदेश। मातृ दिवस के अवसर पर ब्रह्मकुमारी के स्थानीय सेवा केंद्र भाग्य विधाता भवन में सुखी एवं स्वस्थ परिवार में माता की भूमिका विषय पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ब्रह्मा कुमारीज सेवा केंद्र संचालिका बीके मंजू दीदी ने कहां की मां ऐसी शक्ति है जो  सिर्फ जन्म नहीं देती है, जीवन को श्रेष्ठ भी बनाती है। मां सहनशीलता, त्याग, निस्वार्थ प्रेम का एक अद्वितीय उदाहरण है। हमारे जीवन में मां का स्थान सर्वोच्च है।

सारणी सेवा केंद्र से पधारी बीके सुनीता दीदी जी ने सभी को संबोधित करते हुए कहा की संपूर्ण संसार में किसी भी व्यक्ति के कितनी भी ऊंचाई पर पहुंचने में मां का महत्वपूर्ण योगदान है।मां परमात्मा की अद्वितीय रचना है। समाज की स्वस्थ और खुशहाल बनाने में मां की महत्वपूर्ण भूमिका होती हैं। कार्यक्रम मे उपस्थित सभी माताओं एवं बहनों का ताज तिलक और पट्टे पहनकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारी मंजू दीदी, ब्रह्माकुमारी सुनीता दीदी, ब्रह्माकुमारी अरुणा बहन, ब्रह्माकुमारी पूर्णिमा बहन ,ब्रह्माकुमार नंदकिशोर भाई सहित 200 से अधिक लोग उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments