असंध,हरियाणा: नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत असंध गीता कॉलोनी सेवाकेंद्र द्वारा गवर्नमेंट गर्ल्स सैकेंडरी स्कूल, गंगाटेड़ी पोपड़ा में ध्यान एवं जागरूकता सत्र आयोजित किया गया, जिसमें कुल 117 लाभार्थियों (110 बच्चे, 4 पुरुष व 3 महिला) ने भाग लिया। यह कार्यक्रम ब्रह्माकुमार भ्राता मेहरचंद जी के निर्देशन में ब्रह्माकुमारीज़ के मेडिकल विंग द्वारा संचालित किया गया। सत्र में बच्चों को विभिन्न प्रकार के नशों के दुष्प्रभावों से अवगत कराते हुए नशे से दूर रहने की प्रेरणा दी गई। कार्यक्रम के अंत में सभी बच्चों एवं शिक्षकों को जीवनभर नशा मुक्त रहने की शपथ दिलाई गई। स्कूल के प्रिंसिपल श्री सतीश धुल एवं अन्य शिक्षकगण भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।








