ईसराना-हरियाणा। ब्रह्माकुमारीज़ सेवा केंद्र द्वारा नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत गवर्नमेंट मॉडल संस्कृत सीनियर सेकेंडरी स्कूल, ईसराना में एक जागरूकता सत्र का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में कुल 427 लाभार्थियों (400 बच्चे, 18 पुरुष एवं 9 महिलाएं) ने सहभागिता की। सत्र में बच्चों को नशे के विभिन्न प्रकारों व उनके दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी दी गई तथा उन्हें इनसे दूर रहने के उपाय समझाए गए। साथ ही, ध्यान और संतुलित जीवनशैली अपनाने के लाभों पर भी प्रकाश डाला गया, जिससे उनका मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य बेहतर हो सके। सत्र के अंत में सभी बच्चों ने जीवनभर नशा मुक्त रहने की शपथ ली।






